जगमगाता #New_India

15 अगस्त 2015 को लाल किले से हमारे देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक घोषणा की थी, एक लक्ष्य निर्धारित किया था। वह एक सपना था जो भारत का हर आम नागरिक पिछली एक शताब्दी से देख रहा था - भारत को विद्युत सम्पन्न बनाने का और देश के आखिरी गांव तक बिजली पहुँचाने का।

आज भारत के अंतिम कुछ अँधेरे में गुज़ारा कर रहे गांवों तक बिजली पहुँचाने के साथ ही वह लक्ष्य हासिल हो गया।

15.10.2015
उस दिन पीएम नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से ये वादा किया था की वो उस समय के भारत के 16,000+ बिजली रहित गांवों को 1000 दिन में रोशन करने का काम पूरा करेंगे।
और आज(29.04.2018) को उन्होंने ये लक्ष्य निर्धारित समय से 2 हफ्ते पहले हासिल कर लिया है। भारत के इतिहास में एक सुनहरा दिन है और ये हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। जो काम पिछले 70 साल में कोई सरकार नही कर पायी वो हज़ार दिन से कम समय में पूरा कर लेना सही माय9ने में सराहनीय कार्य है।

कपीश गर्ग बृजवासी

Comments

Popular posts from this blog

मैं भारत बंद के खिलाफ हूँ.....

आपकी और धरती की सेहत सोखते पेय पदार्थ